आरयू वेब टीम। कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बीती रात ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया। इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई। घटना का संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजे देने की घोषणा की है।
मीडिया से बात करते कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने कहा कि शिमोगा के हुनासोंडी गांव में खदान में विस्फोट से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही सांसद बी.वाई. राघवेंद्र और अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं। खनन मंत्री भी वहां जा रहे हैं। मैं भी घटनास्थल पर जाऊंगा।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर पांच लोगों की मौत
मालूम हो कि पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर बीती रात ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हुआ, जिससे न सिर्फ शिवमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे भी टूट गए और सड़कों पर भी दरारें हो गई। धमाके का प्रभाव इतना था कि ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया।
वहीं घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “भूकंप नहीं आया था, लेकिन शिवमोगा के बाहरी इलाके में ग्रामीण पुलिस थानांतर्गत हंसुर में विस्फोट हुआ था।” एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिलेटिन ले जा रहे एक ट्रक में धमाका हुआ। ट्रक में मौजूद मजदूरों की मौत हो गई। स्थानीय तौर पर कंपन महसूस किया गया।” उन्होंने कहा कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है।