आरयू वेब टीम।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है और सत्ता के बिल्कुल करीब है, जबकि कांग्रेस सत्ता से दूर होती नजर आ रही है। हालांकि, जेडीएस भी किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रही है। बीजेपी को कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की जरूरत होगी।
पूर्वान्ह करीब 11 बजे तक आये रुझानों की बात करें तो बीजेपी 114 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 66 सीटों पर ही बढ़त बना पाई है। जेडीएस भी 40 सीटों पर आगे चल रही। हालांकि अभी इन आंकड़ों में उलट-फेर होने की काफी गुंजाइश है।
वहीं बीजेपी ने जीत के लिए प्लान ‘बी’ पर भी काम करना शुरू कर दिया है। यदि बीजेपी बहुमत से कुछ दूर रहती है तो पहले निर्दलीय विधायकों को साथ लेकर सरकार बनाने की कोशिश होगी, लेकिन आंकड़े निर्दलीय विधायकों को साथ लेने पर भी नहीं पूरे होने की स्थिति में जेडीएस को साथ लाना जरूरी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव खत्म होते ही बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, उठे सवाल
दरअसल शुरुआती रुझान में 100 सीटों पर बढ़त मिलते ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद जावड़ेकर बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु पहुंचकर जावड़ेकर प्लान-बी पर फोकस करेंगे
वहीं कांग्रेस भी सरकार बनाने के लिए कोई कोर कसर छोड़ने की स्थिति में नहीं हैं। कांग्रेस सोमवार को ही कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए प्लान-बी में जुट गई थी। इसके लिए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत सोमवार को ही बेंगलुरु पहुंच गए। कहा जा रहा है कि कांग्रेस जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के साथ संपर्क में थे, लेकिन अब कांग्रेस का प्लान-बी फेल होता दिख रहा है, क्योंकि वो आधी सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बोले मोदी कांग्रेस को जनता देगी पांच साल की कठोर सजा