आरयू वेब टीम।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने गुरुवार को अपना पहला बजट पेश किया है। पहले बजट में कुमारस्वामी ने किसानों के 34 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफी की घोषणा की है। जिसके तहत हर किसान का दो लाख रुपया माफ होगा। किसानों को 31 दिसंबर 2017 तक लिए कर्ज पर ऋण माफी का लाभ मिलेगा। कुमारस्वामी ने कहा है कि किसानों की कर्ज माफी का यह पहला चरण है।
बजट पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि इंदिरा कैंटिन, अन्न भाग्य योजना जारी रहेंगी, इसे और बेहतर बनाया जाएगा। बजट में पूर्व की कांग्रेस सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में पेरिफेरल रिंगरोड का निर्माण होगा जिसकी लागत 11,950 करोड़ रुपये आएगी। सरकार ने विशेष उद्देश्य वाले वाहनों को भी बजट में मंजूरी दी है।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव: घोषणापत्र जारी कर राहुल ने कहा यह है आम लोगों के मन की बात
बजट से पहले बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्य से बजट में किसानों के कर्ज माफी की बात कही थी। उन्होंने अपने ट्वीट में विश्वास जताया था कि सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ करेगी और यहीं से पूरे देश के किसानों के लिए उम्मीद पैदा होगी।
साथ ही राहुल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कर्नाटक में बजट की पूर्व संध्या पर मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार किसानों की कर्जमाफी करने और खेती को अधिक मुनाफे का काम बनाने के हमारे वादे को पूरा करेगी। यह बजट पूरे देश के किसानों की खातिर कर्नाटक को आशा की किरण बनाने के लिए हमारी सरकार के पास एक अवसर की तरह है।
बता दें कि इस ऐलान से राज्य के 25 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने घोषणा पत्र में इसका ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री से मिले राहुल गांधी, कहा किसानों का कर्ज कर दें माफ