कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो मंच पर गिरीं संजय निषाद की पत्‍नी, कराना पड़ा भर्ती

संजय निषाद की पत्‍नी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कानपुर। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद आज कानपुर में अपनी पत्नी के साथ निषाद समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ मंत्री की पत्नी मालती निषाद भी मौजूद थीं। माल्यार्पण के दौरान अचानक संजय निषाद की पत्‍नी की तबीयत बिगड़ गई और वह मंच पर ही बेहोश होकर गिर गईं। उनके मंच पर गिरते ही अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मंच पर गिरी मालती दर्द से कराहने लगीं, जिसके बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और बेहोश हो गईं। इसके बाद आनन फानन में कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल में एडमिट कराया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उनका इलाज शुरू किया।

इस संबंध में कानपुर के कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी के निदेशक डॉक्टर और सीनियर हार्ट सर्जन राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि संजय निषाद की पत्‍नी के सभी टेस्ट करा लिए गए हैं। सभी टेस्ट हार्ट से संबंधित हैं और उसमें उन्हें नॉन स्पेसफिक चेस्ट पेन है। शुगर बढ़ी हुई है।

यह भी पढ़ें- अचानक बिगड़ी नीतीश कुमार की तबीयत, हॉस्पिटल में भर्ती

साथ ही डॉक्टर ने बताया कि अचानक तबियत खराब होने और अटैक के सिमटम देखने पर ये पता चला है कि गर्मी और उमस भी इस तबीयत खराब होने का कारण हो सकती है। डॉक्टर के मुताबिक उमस लगातार बढ़ रही है और ऐसे में कई बार इस तरह से तबीयत बिगड़ जाती है, हालांकि मंत्री की पत्‍नी की सभी जांच कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें- सुनवाई के दौरान कोर्ट में बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल गिरा