आरयू ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल में जारी राजनीतिक अस्थिरता का असर अब हवाई सेवाओं पर भी नजर आने लगा है। एयर इंडिया ने काठमांडू के लिए संचालित होने वाली तीन उड़ानें रद्द कर दी हैं, जबकि इंडिगो की दो फ्लाइट्स को आपात स्थिति में मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। दरअसल नेपाल की राजधानी काठमांडू में मौजूद त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा कारणों से विमानों की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई।
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-1153 आज दोपहर लगभग 2:30 बजे काठमांडू एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी समस्या के चलते वहां नहीं उतर सकी, जिसके कारण उसे लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। जिसकी वजह से वह काठमांडू एयरपोर्ट के ऊपर हवा में चक्कर लगाने के बाद लखनऊ चली आयी। विमान में उस समय कुल 160 यात्री और छह चालक दल के सदस्य सवार थे।
अधिकारियों ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल से समन्वय कर विमान को सुरक्षित लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन और इंडिगो स्टाफ पूरी तरह सतर्क रहा। सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं। एयरलाइंस ने यात्रियों को हरसंभव सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, काठमांडू एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य होने के बाद उड़ान आगे रवाना की जाएगी।
यह भी पढ़ें- आखिरकार नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने दिया इस्तीफा
वहीं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली और काठमांडू के बीच संचालित होने वाली तीन प्रमुख उड़ानों को नौ सितंबर को कैंसिल कर दिया गया है। इन उड़ानों में फ्लाइट नंबर AI2231/2232, AI2219/2220 और AI217/218 शामिल हैं। प्रवक्ता ने बताया, “हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, उड़ानों को दोबारा बहाल कर दिया जाएगा।” यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी बुकिंग की स्थिति एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जांचते रहें।




















