आरयू वेब टीम। नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। जामिया इलाके में हिंसा को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है। वहीं, पार्टी पर लग रहे आरोपों पर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है। केजरीवाल ने कहा कि हाल की हिंसक घटनाओं में आम आदमी पार्टी का नाम घसीटने की कोशिश की जा रही है।
इस दौरान भाजपा के जिसे हार का डर, वहीं दंगे करा रहे हैं वाले बयान पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा, ‘आम आदमी पार्टी ऐसा क्यों करेगी और हमें इससे कैसे फायदा मिलेगा? हम सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए।’ उन्होंने पार्टी पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि आगामी चुनावों में, जिसे हार का डर है, वही दंगे भड़का रहे हैं।’ प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए और इसमें हिंसा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये साबित हो चुका है कि आप दिल्ली में भारी बहुमत से जीतने वाली है, इसलिए जानबूझकर विपक्ष हिंसा फैला रहा है।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल को मिला PK का साथ, AAP के लिए करेंगे काम
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी दंगे करवाने में लगी है। साल 2015 के चुनाव से पहले भी त्रिलोकपुरी और बवाना में दंगे कराए गए थे, लेकिन दिल्ली की जनता ने पिछले चुनाव में भी बीजेपी को दंगा करवाने का सबक सिखाया था, इस बार भी सिखाएगी। बताते चलें कि आप विधायक अमानतुल्लाह पर बीजेपी ने जामिया इलाके में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था। जिसपर उन्होंने कहा था कि जिस जगह हिंसा हुई, वे वहां पर नहीं थे।
मीडिया को जानकारी देते हुए केजरीवाल ने आज बताया, ‘हमनें बजट में वकीलों के वेलफेयर के लिए 50 करोड़ का बजट रखा था। ये पैसा कैसे खर्च होगा, इसके लिए वकीलों की एक कमिटी बनाई गयी थी। उन्होंने चार बातें सरकार के सामने रखी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
साथ ही कैबिनेट की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि दिल्ली के वकीलों के कोर्ट चैंबर में जो बिजली के कमर्शियल रेट थे, अब वो डोमेस्टिक रेट लगेंगे। अब उन्हें घरेलू उपभोक्ता के लाभ मिला करेंगे।’ अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अब दिल्ली के वोटर वकीलों को मेडिकल इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा। वहीं, कोर्ट्स में ई-लाइब्रेरी दी जाएगी। इसके अलावा क्रेच चालू किए जाएंगे।