केजरीवाल को मिला PK का साथ, AAP के लिए करेंगे काम

गारंटी कार्ड

आरयू वेब टीम। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनाव की तैयारियों के बीच केजरीवाल ने शनिवार को महत्वपूर्ण एलान की है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव में चुनावी रणनीतिकार और वर्तमान में जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की कंपनी आई पैक हमारे साथ काम करेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट करके कहा कि, ‘’ये बात साझा करते हुए खुशी हो रही है कि आई-पैक हमारे साथ आ रही है। उनका स्वागत है। ’’गौरतलब है कि बीजेपी और बिहार में महागठबंधन के लिए काम करने वाले प्रशांत किशोर ने सीएबी को लेकर अपनी पार्टी का समर्थन करने के बजाए इस बिल का विरोध किया है।

यह भी पढ़ें- JDU में बढ़ा प्रशांत किशोर का कद, नीतीश कुमार ने बनाया राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष

नागरिकता संशोधन बिल पर जदयू के स्टैंड से खफा प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि नागरिक संशोधन बिल का समर्थन करने के पहले जेडीयू नेतृत्व को उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए, जिन्होंने 2015 में उन पर विश्वास और भरोसा जताया था। हमें नहीं भूलना चाहिए की 2015 की जीत के लिए पार्टी और इसके प्रबंधकों के पास जीत के बहुत रास्ते नहीं बचे थे।

बताते चले कि जेडीयू के उपाध्यक्ष रहने के बावजूद चुनावों में प्रशांत के अलग-अलग दलों के साथ काम करने की चर्चाएं भी चलती रहीं। प्रशांत किशोर ने साल 2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए, 2015 में नीतीश कुमार के लिए, 2017 में पंजाब और यूपी में कांग्रेस के लिए, 2019 में आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी के लिए काम किया है। साल 2017 में उत्तर प्रदेश को छोड़कर प्रशांत ने जिस पार्टी के लिए काम किया, उसकी सरकार बनी। प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल में इस वक्त ममता बनर्जी के साथ काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- AAP ने गिनाएं केजरीवाल सरकार के ये काम, कहा योगी सरकार भी इनसे ले कुछ सीख