आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही दिल्ली सरकार की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार किया जा सकता है।
प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए आप संयोजक ने कहा, ”भाजपा के पास न कोई नैरेटिव है, दस साल में उन्होंने कुछ नहीं किया। वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट दिया जाए तो वो क्या करेंगे? बस केजरीवाल ये, केजरीवाल वो करते रहते हैं। गालियां दे रहे हैं। उनके पास सीएम चेहरा नहीं है, एजेंडा नहीं है, उम्मीदवार नहीं है। आप पॉजेटिव कैंपेन कर रही है, हम स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा के बारे में बता रहे हैं, इसलिए हम कह रहे हैं हमें वोट दो।” आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव जीत रही है। वो हमें रोकने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन वे कभी कामयाब नहीं होंगे।
साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि ”हमने दो योजनाओं की घोषणा की है। महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की कि चुनाव जीतकर आये तो इन्हें लागू करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही मे ईडी, सीबीआइ और आइटी की मीटिंग हुई है और जल्द हमारे सभी नेताओं पर रेड होगी। हमें ये भी जानकारी मिल रही है कि परिवहन विभाग में एक फर्जी केस आतिशी के खिलाफ तैयार किया जा रहा है। उन्हें गिरफ्तार किया जाए। हमें चुनाव में रोकने की कोशिश की जा रही है।”
यह भी पढ़ें- अब केजरीवाल ने दलित छात्रों के लिए किया अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान
वहीं प्रेसवार्ता में मौजूद आतिशी ने कहा, ”हमें पुख्ता खबर मिली है कि ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े किसी मामले में मेरे ऊपर फर्जी केस की तैयारी है। हमने ईमानदारी से काम किया है। सच्चाई सामने आएगी। मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। चाहे कोई भी फर्जी केस हो सच्चाई की जीत होगी।” ”भाजपा वालों से कहना चाहती हूं कि हम पर झूठे के करके जो योजनाएं रोकना चाहते हैं, दिल्ली की जनता सब देख रही है। भाजपा को जनता जवाब देगी।’