आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वदेशी उत्पादों की खरीद और बिक्री को बढ़ावा देने की अपील देश की जनता से की है। इस अपील के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने मोदी को राय देते हुए कहा हे कि नरेंद्र मोदी पहले खुद स्वदेशी सामानों को अपनाएं और इसके बाद दूसरों से अपेक्षा करें। केजरीवाल का तर्क है कि नेताओं के व्यक्तिगत व्यवहार और उनके संदेश में सामंजस्य होना चाहिए, ताकि जनता में भरोसा पैदा हो।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश की जनता से बोले PM मोदी, यहां का हर व्यक्ति शौर्य व शांति का प्रतीक
केजरीवाल ने सीधे तौर पर कहा कि पीएम मोदी जो विदेशी जहाज और अन्य विदेशी वस्तुएं रोजाना इस्तेमाल करते हैं, उन्हें छोड़कर पहले अपने उदाहरण से जनता को प्रेरित करें। उनका तर्क है कि नेताओं का व्यक्तिगत व्यवहार और उनके संदेश में सामंजस्य होना चाहिए, अन्यथा जनता के बीच संदेश की विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं। आप संयोजक ने पीएम मोदी को ये भी कहा कि स्वदेशी अपनाने की अपील केवल शब्दों तक सीमित न रहे, बल्कि कार्रवाई भी होनी चाहिए।
बंद करें अमेरिकी कंपनियां, ट्रंप कर रहें भारतीयों का अपमान
केजरीवाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत में काम कर रही चार अमेरिकी कंपनियों को बंद करना चाहिए, क्योंकि उनके अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत और भारतीयों का अपमान कर रहे हैं। केजरीवाल का तर्क है कि जनता अपने प्रधानमंत्री से वास्तविक कार्रवाई की उम्मीद करती है, केवल प्रवचन और अपील की नहीं। उनका संदेश साफ है: नेताओं को अपने संदेश और कार्य में सामंजस्य रखना चाहिए, तभी जनता प्रेरित होगी।




















