आरयू वेब टीम। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवासियों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अब किरायदारों को बिजली के बिल पर मिलेगी सब्सिडी। दिल्ली में किरायदारों को सस्ती बिजली का फायदा नहीं मिल रहा था, क्योंकि एक मीटर से पूरे मकान को बिजली मिलती है, जिससे मकान मालिक ज्यादा बिल भी वसूलते हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किराएदार बिजली मीटर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम तीन नंबर जारी कर रहे हैं, जिससे प्रीपेड मीटर की होम डिलीवरी होगी। इस नंबर पर कॉल कर मीटर आर्डर करें। प्रीपेड मीटर किरायदारों के यहां लगाए जाएंगे। यह सिर्फ डोमेस्टिक में लागू होगा।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार का ऐतिहासिक फैसला, दिल्ली में दो सौ यूनिट तक बिजली खर्च करने पर नहीं देना होगा बिल
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों की ये एक पुरानी मांग है। किरायेदार 3,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करके प्रीपेड मीटर लगवा सकेंगे।’ नई योजना के तहत किरायेदारों को यह सुविधा हासिल करने के लिए किरायानामा या किरायेदारी की रसीद और वे जहां रह रहे हैं, वहां का निवास प्रमाण-पत्र जमा करना होगा।
इस दौरान एनआरसी पर मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए सीमए केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में एनआरसी लागू होता है, तो सबसे पहले मनोज तिवारी को जाना होगा। ये जवाब केजरीवाल ने उस सवाल के जवाब दिया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि दिल्ली में पत्रकार पर जो हमला हुआ था, उस पर मनोज तिवारी का कहना है कि उसके लिए घुसपैठिये जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का दिल्लवासियों को फिर बड़ा तोहफा, बिजली-पानी के बाद इंटरनेट भी कर दिया मुफ्त
गौरतलब है कि चुनाव में छह महीने से भी कम वक्त शेष है ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार अपने पिटारे से एक-एक कर तोहफे निकाल रहे हैं। इससे पहले केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्लीवासियों को बकाया पानी का बिल नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पानी बिल से एरियर हटा दिया गया। इसके अलावा 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल कर रहे दिल्ली के उपभोक्ताओं को बिल के रूप में कोई भुगतान नहीं करना होगा व महिलाओं को डीटीसी की मुफ्त सेवा देने जैसे कई घोषणाएं केजरीवाल लगातार कर रहे हैं।