आरयू वेब टीम। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं पहुंचने को लेकर चर्चा में चल रहे भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। मोदी सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर खुद इसकी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि एलके आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक हैं और भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी निचले स्तर पर काम करके शुरुआत की थी और अपने मेहनत से वे देश के उप प्रधानमंत्री तक बने। इसके बाद वे भारत के गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में रहे। लाल कृष्ण आडवाणी तीन बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वो देश के उप प्रधानमंत्री भी रहे।
यह भी पढ़ें- कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत कर मायावती ने कहीं ये बातें
लालकृष्ण आडवानी ने 1990 में राममंदिर आंदोलन की शुरुआत की थी। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर सोमनाथ से अयोध्या तक रथयात्रा की थी। उनकी रथयात्रा ने देश की राजनीति को बदलकर रख दिया था। 1992 के अयोध्या राममंदिर आंदोलन उनके नेतृत्व भी किया था।