नए साल पर रेल मंत्री ने किया पहली ‘वंदे भारत स्लीपर’ ट्रेन का ऐलान, PM मोदी दिखाएंगे झंडी

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन।

आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार ने देश की पहले वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट का ऐलान कर दिया है। गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कोलकाता और गुवाहाटी के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन होगी, जिसका कुछ दिनों पहले ट्रायल भी हुआ था।

राजधानी दिल्ली में आयोजित में एक प्रेस कॉफ्रेंस में केंद्रीय रेल मंत्री इस ट्रेन के रूट के साथ-साथ किराए का भी ऐलान कर दिया है। जिसके मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया किलोमीटर के हिसाब से तय होगा। फर्स्ट एसी में तीन रुपए 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर के हिसाब से किराया देना होगा। फस्ट एसी: 3.80 p/km, सेकेंड एसी: 3.10 p/km, थर्ड एसी: 2.40 p/km होगा।

हाल में स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का भारतीय रेलवे ने अंतिम हाई-स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया था। यह ट्रायल कोटा–नागदा सेक्शन पर किया गया, जहां ट्रेन ने 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की। यह ट्रायल रेलवे सुरक्षा आयुक्त की निगरानी में हुआ था ।ट्रायल के दौरान ट्रेन की राइड क्वालिटी, कंपन, ब्रेकिंग सिस्टम, इमरजेंसी ब्रेक, सुरक्षा सिस्टम और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की गई। सभी परीक्षणों में ट्रेन का प्रदर्शन पूरी तरह संतोषजनक पाया गया और सीआरएस ने ट्रायल को सफल घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें- आगरा-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की हुई शुरूआत, सात घंटें में पूरा करेगी सफर

यह 16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा के लिए तैयार की गई है। ट्रेन में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। रेल मंत्री ने बताया कि छह महीने में आठ वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाई जाएगी। साल के अंत तक 12 नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बनकर आएगी।

साथ ही ये भी बताया कि गुवाहटी-कोलकाता वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जनवरी में ही शुरू होगी। एक-दो दिन में फाइनल उद्धघाटन ट्रेन की तारीख का ऐलान किया जाएगा। जबकि 15-20 दिन में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ट्रेनों का किराया बढ़ा रेलवे ने यात्रियों को दिया जोर का झटका, साल में करेगा 600 करोड़ की अतिरिक्‍त कमाई