आरयू वेब टीम। केरल की राजधानी तिरुनवंतपुरम के नगर निगम चुनाव में भाजपा को जीत मिली थी और भाजपा ने यहां वीवी राजेश को मेयर बनाया है। वे केरल में भाजपा के पहले मेयर हैं। भाजपा की जीत से इस दक्षिण राज्य की राजनीतिक में बड़ा फेरबदल दिखाई दे रहा है। पदभार ग्रहण करने के बाद पहले संबोधन में वीवी राजेश ने कहा कि हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे, सबको साथ लेकर चलेंगे।
भाजपा के महापौर वीवी राजेश ने कहा कि तिरुवनंतपुरम के सभी 101 वार्डों में विकास कार्य लागू किया जाएगा और तिरुवनंतपुरम को एक विकसित शहर बनाया जाएगा। वीवी राजेश ऐसे समय में केरल में महापौर बने हैं, जब राज्य के विधानसभा चुनाव मेंं छह महीने से भी कम समय बचा है।
केरल में भाजपा सालों से संघर्ष करती आ रही है, लेकिन लेफ्ट के इस अभेद किले को अभी तक भेदने में नाकामयाब रही थी। केरल में पार्टी का अभी तक केवल एक ही विधायक रहा है, जिनका नाम ओ राजगोपाल रहा है। उन्होंने 2016 में नेमोम सीट जीती थी। राज्य में भाजपा के एक सांसद हैं अभिनेता सुरेश गोपी, जिन्होंने साल 2024 में त्रिशूर सीट जीती है।
यह भी पढ़ें- असम की जनसभा में बोले PM नरेंद्र, कांग्रेस छह-सात दशक करती रही गलती, एक-एक कर मोदी रहा सुधार
बता दें कि आज सुबह हुए मतदान में भाजपा के कैंडिडेट ने 51 वोट हासिल किए, जो सौ सदस्यीय विधानसभा में बहुमत से एक अधिक है। सीपीआइएम के आरपी शिवाजी को 29 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के केएस सबरीनाथन को 19 वोट मिले। एक पार्षद ने मतदान में भाग नहीं लिया। एक अन्य निर्दलीय पार्षद, पी राधाकृष्णन के समर्थन से बीजेपी की ये जीत संभव हो पाई।




















