आरयू वेब टीम। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की हमें पांच साल के लिए मौका दें तो पिछले 70 साल की बर्बादी को पाट दूंगा। इस दौरान पीएम ने ममता बनर्जी के नारे खेला होबे पर पलटवार करते हुए कहा कि अब बंगाल में खेला खत्म होबे और विकास शुरू होबे।
ममता पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के युवाओं के दस साल खराब कर दिए। आज पश्चिम बंगाल में शिक्षा की क्या स्थिति है, ये खड्गपुर के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं। शिक्षक भर्ती के नाम पर यहां का युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं। साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। इतना ही नहीं केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए पैसा भेजती है, लेकिन ममता बनर्जी यहां उन योजनाओं को लागू नहीं होने देती।
उन्होंने कहा कि आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया। आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं। बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था, लेकिन आपने उन्हें लूटमार से भरे दस साल दिए। आपने उन्हें दस साल का भ्रष्टाचार दिया। आपने उन्हें दस साल का कुशासन दिया।
यह भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत से देश का डिफेंस सेक्टर हुआ मजबूत: PM मोदी
साथ ही रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी बंगाल की सत्ता में आती है तो हम चरणबद्ध तरीके से यहां का विकास करेंगे। राज्य में बीजेपी की सरकार बनते ही कृषि, सिंचाई और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा बेहतर की जाएगी। विकास के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा, ”जहां-जहां राज्यों में बीजेपी सरकारें हैं, वहां केंद्र और बीजेपी की राज्य सरकार मिलकर डबल इंजन की ताकत के साथ जनता-जनार्दन की सेवा में लगे हुए हैं। हम सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे हैं।”
इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस पर हमला बोलने से नहीं चूंके। उन्होंने कहा, ”बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यही देखा है। हमें पांच साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को पाट दूंगा।