अजमेर दरगाह पर चादर भेज, खड़गे ने कहा देश में कौमी इत्तेहाद की जड़ें इतनी गहरी कि विकृत सोच से नहीं हिलाई जा सकती

कांग्रेस अजमेर चादर
अजमेर के लिए चादर भेजते कांग्रेस सुप्रीमो व अन्‍य नेतागण।

आरयू वेब टीम। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स के अवसर पर शनिवार को अपने और अपनी पार्टी की तरफ से चादर भेजी। साथ ही कहा कि पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में कौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- EVM के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस, संविधान दिवस पर खड़गे ने कही बड़ी बात

खड़गे ने कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी को यह चादर भेंट की और इसे जल्द ही अजमेर शरीफ दरगाह पर पेश किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन, पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन और कुछ अन्य नेता मौजूद थे।

वहीं खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि “इंतेहाई अकीदत और एहतराम के साथ मैं ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती के 813 वें उर्स मुबारक के मौक़े पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर रवाना करते हुए ख़ुद को बेहद खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आज उस परंपरा को निभाने का मौका मिला, जो साल-दर-साल हमारी पार्टी निभाती है।”

अदब और रवादारी की अलामत

उन्होंने कहा, “इसके पीछे देश के हर नागरिकों का कल्याण और विश्व कल्याण की भावना है। चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब, कौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार और मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है।” ये भी कहा कि पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में कौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं।

हमारे महान नायक महात्मा गांधी

खड़गे ने कहा, “हमारे पुरखों ने संविधान बनाते समय कौमी एकता की भावना को केंद्र में रखा था, जिसकी हिफाजत करना हर भारतीय का कर्तव्य है।” आगे कहा कि यहां मैं ये याद दिलाना चाहूंगा कि 2025 हमारे महान नायक महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी का साल है। 1924 में उनकी अध्यक्षता में देश भर के लोग बेलगांव में एकत्र हुए थे और उन्होंने छुआछूत, भेदभाव और नफरत की भावना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया था।”

दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन

आज कांग्रेस अध्‍यक्ष ने यह भी कहा, “हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि नफरत के सौदागरों ने ही हमसे राष्ट्रपिता को छीना है, लेकिन उनके विचार जिंदा हैं, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के सरोकारों को आगे रख कर संघर्ष कर रही है।”  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “इसलिए, अमन चैन और भाईचारे का संदेश ख्वाजा की दरगाह से पूरी दुनिया में जाना चाहिए। हम दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति, प्यार और मोहब्बत, जम्हूरियत और सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहज़ीब चांद और सूरज की मौजूदगी तक कायम रहे।”

यह भी पढ़ें- राहुल को संभल जाने से रोकने पर बोले खड़गे, ‘BJP-RSS अपने विभाजनकारी एजेंडे से संविधान की धज्जियां उड़ाने में व्यस्त