हजारीबाग: लेवी के पैसे को लेकर भिड़े नक्‍सली, कमांडर समेत कई की मौत

नक्सली
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम।

केरेडारी के टीपीसी में नक्‍सली गुटों के बीच खूनी संघर्ष में जोनल कमांडर समेत चार टीपीसी नक्‍सली के मारे जाने की सूचना है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हेनदेगीर जंगल के पास हुई गोलीबारी की इस घटना से पूरा इलाका दहशत में है।

यह भी पढ़ें- सुकमा में नक्‍सलियों का CRPF पर हमला, 25 जवान शहीद

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक लेवी के पैसे के बंटवारे को लेकर शनिवार देर रात हेनदेगीर के पास जंगल में नक्सलियों के बीच विवाद पैदा हो गया। उग्रवादियों के बीच आपसी विवाद ने खूनी संघर्ष का रुप ले लिया, जिसके बाद जबरदस्‍त गोलीबारी शुरु हो गई।

यह भी पढ़ें बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत: राजनाथ सिंह

इस संघर्ष में  टीपीसी के जोनल कमांडर सागर, मनीष व जॉनसन समेत चार उग्रवादी मारे गए है। जंगल के आसपास सटे इलाके के गांवों के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों ने  देर रात हुई इस घटना के बाद नक्सलियों को अपने साथ कई शवों को ले जाते देखा।

यह भी पढ़ें कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, मेजर समेत तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

घटना के बाद हजारीबाग और रांची के सीमाई इलाके में अवस्थित इस जंगल में पुलिस ने कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया है। वहीं जांच के दौरान घटनास्थल से पुलिस की वर्दी, चटाई, पानी की बोतल समेत कई अन्‍य चीजें भी मिली हैं।