आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के खतरे, ईवीएम पर उठते सवाल व लगातार ईवीएम के खराब होने की खबरें सामने आने के बावजूद यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी मतदाता प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। पहले चरण की तरह ही दूसरे चरण के चुनाव में भी सोमवार को नौ जिलों की 55 विधानसभा के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि दूसरे चरण में साल 2017 के मुकाबले मतदान का प्रतिशत कुछ कम रहा।
यूपी निर्वाचन आयोग की ओर से सोमवार रात जारी की गयी जानकारी के अनुसार सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली व शाहजहॉंपुर की कुल 55 विधान सभा क्षेत्रों के लिए शाम पांच बजे तक कुल 60.44 प्रतिशत तक मतदान हुआ था।
जिलों के अनुसार सबसे अधिक सहारनपुर में 67.13 प्रतिशत, जबकि सबसे कम शाहजहांपुर 55.25 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, हालांकि फाइन गणना सामने आने पर इसमें कुछ बढ़ोतरी होना तय है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार रात मीडिया को बताया है कि पहले चरण के मतदान में 2.02 करोड़ मतदाताओं (1.08 करोड़ पुरूष, 0.94 करोड़ महिला तथा 1269 तृतीय लिंग) में से जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार शाम पांच बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि मतदान का आधिकारिक समय शाम छह बजे तक है और छह बजे तक मतदेय स्थल पर उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान कराने का निर्देश दिया गया है इसको देखते हुए मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होना स्वाभाविक है, जिसके बारे में अलग से सूचित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें- UP में सात चरणों में होंगे चुनाव, जाब, गोवा, उत्तराखंड में एक फेज में मतदान, दस मार्च को आएंगे नतीजे, EC ने की घोषणा
वहीं सहारनपुर व शाहजहांपुर के अलावा आज शाम पांच बजे तक बिजनौर में 61.48 प्रतिशत, मुरादाबाद में 64.88 प्रतिशत, संभल में 56.93 प्रतिशत, रामपुर में 60.30 प्रतिशत, अमरोहा में 66.19 प्रतिशत, बदायूं में 55.91 प्रतिशत व बरेली में 57.88 फीसदी मतदान हुआ था।
यह भी पढ़ें- यूपी के पहले चरण के मतदान के दौरान हुआ हंगामा, कहीं वोटर लिस्ट से नाम गायब तो कहीं EVM खराब
आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान कुल 55 विधान सभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं। उपरोक्त में से कुल 116 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के हैं। उपरोक्त में से विधान सभा क्षेत्र कांठ, बरेली कैंट व शाहजहॉंपुर से अधिकतम 15-15 प्रत्याशी व भोजीपुरा से न्यूनतम पांच प्रत्याशी मैदान में थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में पहले चरण में हुआ 60 प्रतिशत से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग, 58 सीटों पर 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद
निर्वाचन आयोग के अनुसार चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई थी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई थी एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।
साथ ही चुनाव में सभी 23,404 मतदेय स्थलों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहॉं भी शिकायत मिली, वहां तत्काल ईवीएम एवं वीवीपैट बदला गया।
जनपदों से मिली सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 1.29 प्रतिशत बीयू, 0.85 प्रतिशत सीयू एवं 1.30 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये एवं मतदान शुरू होने के बाद शाम पांच बजे तक कुल 0.41 प्रतिशत बीयू, 0.41 प्रतिशत सीयू एवं 1.55 प्रतिशत वीवीपैट बदले गए थे।