आरयू वेब टीम। आए दिन विमानों में कुछ न कुछ घटित होने की खबर चर्चा में रहती है। अब एक नया मामला मंगलवार को सामने आया। कोलकाता से दोहा जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान में सवार एक यात्री ने बम होने का दावा करते हुए शोर मचाना शुरूकर दिया। इसके तुरंत बाद फ्लाइट को उड़ान भरने से रोक दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, 541 यात्रियों को लेकर दोहा के रास्ते लंदन जाने वाली कतर एयरवेज की फ्लाइट संख्या क्यूआर 541 मंगलवार (6 जून) तड़के 3.29 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के लिए तैयार हो रही थी, तभी एक यात्री ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि विमान में बम है। क्रू मेंबर ने तुरंत सीआईएसएफ को सूचना देते हुए विमान को खाली कराया। इसके बाद खोजी कुत्तों की मदद से विमान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
वहीं बम के बारे में चिल्लाने वााले शख्स को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद उसके पिता को एयरपोर्ट पर बुलाया गया। जहां उन्होंने कुछ दस्तावेज पेश किए, जिसमें कहा गया था कि उनके बेटे की मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़ें- जापान: बम की धमकी के बाद विमान की आपात लैंडिंग, क्रू मेंबर समेत 142 यात्री थे सवार
बता दें कि हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ इसी तरह की घटना हुई थी, जब एक महिला ने दावा कर दिया था कि उसके सूटकेस में बम है। दरअसल, बोर्डिंग के दौरान सामान ज्यादा होने पर स्टाफ ने उसे सामान ले जाने से रोक दिया था। इसके बाद महिला ने कहा कि उसके बैग में बम है। महिला को हिरासत में लेकर सामान की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।