मणिपुर: उग्रवादियों से मुठभेड़ में BSF जवान शहीद, दो घायल

उग्रवादियों से मुठभेड़

आरयू वेब टीम। मणिपुर में लगभग सवा महीने से जारी जातीय हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही। अब मंगलवार को मणिपुर में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार मणिपुर के सैरो इलाकों में सुरक्षाबलों को कुछ उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाकर उग्रवादियों को घेर लिया। इस बीच उग्रवादियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन गोली लगने से बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया। इसके साथ ही गोलीबारी में असम राइफल्स के दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

सेना के स्पीयर कॉर्प्स मुख्यालय दीमापुर ने ट्विटर पर बताया गया कि घायलों को एयर लिफ्ट कर मंत्रीपुखरी ले जाया गया है। शहीद जवान की पहचान रंजीत यादव के रूप में की गई है। सेना की ओर से बताया गया कि रंजीत को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, पूछा विस्थापितों का क्या होगा?

बता दें कि मणिपुर में तीन मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) द्वारा मेइतेई/मीतेई को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में आयोजित एक रैली के दौरान हिंसा हुई थी। 19 अप्रैल को मणिपुर उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद राज्य के मेइती समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल करने की मांग के विरोध में मार्च का आयोजन किया गया था। जिसके बाद शुरू हुई हिंसा में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा पर सरकार ने दिया दंगाईयों को देखते ही गोली मारने का आदेश