कोलकाता में मेसी के कार्यक्रम का मुख्य आयोजक गिरफ्तार, निराश फैंस का पैसा होगा वापस

लियोनेल मेसी
स्‍टेडियम में ताड़फोड़ करते लोग।

आरयू वेब टीम। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को लियोनेल मेसी के फुटबॉल कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं राज्य के डीजीपी ने कहा कि मेसी की झलक न पाने से निराश फैंस का पैसा वापस किया जाएगा।

आयोजक सतद्रु दत्ता को कथित तौर पर कुप्रबंधन के आरोप में कोलकाता हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया, जहां वे मेसी और उनके साथ शामिल अन्य को हैदराबाद जाते समय विदा करने गए थे। आयोजन स्थल पर मची व्यापक अफरा-तफरी और हंगामे के बाद यह कदम उठाया गया, जिसके चलते अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी को मैदान छोड़कर समय से पहले ही लौटना पड़ा।

मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान साल्ट लेक स्टेडियम से निकलने के बाद फैंस द्वारा किए गए तोड़-फोड़ के बाद पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, “हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आयोजकों की ओर से कोई कुप्रबंधन हुआ था, जिसके कारण स्टेडियम में अफरा-तफरी मची। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और पुलिस ने अब स्थिति पर काबू पा लिया है।” साथ ही कहा कि सरकार ने सभी पहलुओं को देखने के लिए पहले ही एक कमेटी बना दी है, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या ऑर्गनाइजर की तरफ से कोई मिसमैनेजमेंट हुआ था या कोई और दिक्कत थी। इसकी जांच की जाएगी।

इस संबंध में डीजीपी राजीव कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा, “फैंस चाहते थे कि लियोनल मेसी मैदान में आएं और खेलें। यह पूर्व निर्धारित योजना का हिस्सा नहीं था। योजना थी कि वह सिर्फ मैदान में आएंगे, भीड़ को हाथ हिलाएंगे और चले जाएंगे। मेसी के मैच नहीं खेलने की वजह से फैंस आक्रोशित हुए। आयोजकों ने हमें लिखकर दिया है कि फैंस का पैसा रिफंड किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें- कोलकाता टेस्ट में भारत को झटका, कप्तान शुभमन गिल नेक इंजरी के कारण ICU में भर्ती

वहीं लियोनल मेसी के स्टेडियम से जाने के बाद फैंस द्वारा मचाए गए बवाल को लेकर ममता बनर्जी भी काफी निराश नजर आईं और कुव्यवस्था को इसके लिए दोषी करार दिया। ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुप्रबंधन हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी। फैंस अपने पसंदीदा फुटबॉलर लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस खराब घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ उनके फैंस और सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं।”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “मैं सेवानिवृत्त जज आशिम कुमार रे की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बना रही हूं, जिसमें मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग के सदस्य होंगे। कमेटी इस घटना की डिटेल में जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय बताएगी। एक बार फिर, मैं सभी खेल प्रेमियों से दिल से माफी मांगती हूं।”

बता दें कि दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने तीन दिवसीय भारत दौरे के पहले चरण में शनिवार को कोलकाता पहुंचे। साल्ट लेक स्टेडियम में उनका कार्यक्रम था। मेसी की झलक पाने के लिए स्टेडियम में हजारों फैंस ने घंटों इंतजार किया। मेसी दस मिनट के लिए स्टेडियम में पहुंचे और वहां से निकल गए। स्टेडियम में मौजूद फैंस भारी कीमत पर टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें देख नहीं पाए, जिससे नाराज होकर फैंस ने उनके जाने के बाद भारी बवाल किया और स्टेडियम में जमकर तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें- कोलकाता समेत कई जिलों में आया भूकंप, बांग्लादेश में था केंद्र, तीन की मौत