कोलकाता में ममता की महारैली को राहुल का समर्थन, एक बार फिर दिखेगी विपक्षी एकता

राहुल का समर्थन

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जरिए कोलकाता में बुलाई गई महारैली में विपक्ष की एकता एक बार फिर देखने को मिल सकती है। वहीं ममता की इस रैली को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का सीधा समर्थन मिल गया।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तृणमूल कांग्रेस की विपक्ष की रैली से एक दिन पहले विपक्षी एकजुटता के ममता बनर्जी के प्रयास का समर्थन करते हुए शुक्रवार को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि पूरा विपक्ष एकजुट है। साथ ही राहुल ने उम्मीद जताई कि इस रैली से एकजुट भारत का शक्तिशाली संदेश जाएगा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दिखी विपक्षी एकता, एक मंच पर आएं मायावती-अखिलेश समेत ये दिग्गज, देखें तस्वीरें

उन्होंने यह भी कहा कि पूरा विपक्ष इस विश्‍वास के प्रति एकजुट है कि सच्चे राष्ट्रवाद और विकास की रक्षा लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता जैसे उन मूल्यों के आधार पर करनी है, जिनको नरेंद्र मोदी सरकार नष्ट कर रही है। साथ ही राहुल ने ममता को भेजे पत्र में कहा, ” हम बंगाल के लोगों की सराहना करते हैं जो ऐतिहासिक रूप से हमारे इन मूल्यों की रक्षा करने में आगे रहे हैं। ”मैं यह एकजुटता दिखाने पर ममता दी का समर्थन करता हूं।

बता दें कि ममता ने कहा था कि यह रैली लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए ‘ताबूत में आखिरी कील’ साबित होगी और चुनावों में क्षेत्रीय दल निर्णायक की भूमिका में होंगे। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि यह रैली लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिये ‘मृत्युनाद’ की मुनादी होगी। भगवा पार्टी के ‘कुशासन’ के खिलाफ संयुक्‍त लड़ाई का संकल्प जताने के लिए कोलकाता के प्रतिष्ठित ब्रिगेड परेड मैदान में शनिवार को होने वाली इस रैली में 20 से अधिक विपक्षी दलों के शिरकत करने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार से हर वर्ग परेशान, देश की एकता, अखण्‍डता और लोकतंत्र बचाने को एक हो विपक्ष: मनमोहन सिंह

इस विशाल रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, एच डी कुमारस्वामी, एन. चंद्रबाबू नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के एम के स्टालिन के अलावा भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शामिल होने वाले हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी रैली में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें- द्रमुक नेता स्टालिन ने केजरीवाल से की मुलाकात, विपक्षी एकजुटता पर हुई चर्चा