द्रमुक नेता स्टालिन ने केजरीवाल से की मुलाकात, विपक्षी एकजुटता पर हुई चर्चा

विपक्षी एकजुटता
केजरीवाल से मुलाकात करते द्रमुक नेता एम के स्टालिन।

आरयू वेब टीम। 

विपक्षी दलों की एकजुटता के लिये सोमवार को प्रस्तावित विपक्ष के नेताओं की बैठक से पहले द्रमुक नेता एमके स्टालिन ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आवास पर लगभग 20 मिनट की मुलाकात के दौरान स्टालिन ने क्षेत्रीय दलों की कांग्रेस के साथ तल्खी को मिटाने पर बल दिया।

साथ ही बैठक में द्रमुक नेता ने केजरीवाल के साथ विपक्ष के नेताओं की बैठक के बारे में भी चर्चा की। स्टालिन ने केजरीवाल से कहा कि ‘आप अपने मन में कांग्रेस के प्रति कोई नकारात्मक रवैया ना रखें। आज देश को महागठबंधन की जरूरत है और इस महागठबंधन में आपकी भूमिका है। आप सहित अन्य क्षेत्रीय दलों को मामूली मतभेद भूलकर एकजुट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल का मोदी सरकार पर आरोप, पेट्रोल पम्‍प वालों को IT रेड की धमकी देकर करायी गई हड़ताल

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि केजरीवाल विपक्षी दलों के नेताओं की होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा मंगलवार को होनी है और उसके कुछ दिन बाद संसद का शीत सत्र शुरू हो रहा है। इस लिहाज से भी इस बैठक की अहमियत खासी बढ़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, संसद एनेक्सी में आयोजित बैठक का मुख्य एजेंडा भाजपा विरोधी मोर्चा गठित करने के लिए भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों को तय करना रहेगा। बैठक में चुनाव से पहले और विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय हितों के टकराव को देखते हुए चुनाव के बाद, दोनों तरह के गठबंधन की संभावना पर नजर डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दिखी विपक्षी एकता, एक मंच पर आएं मायावती-अखिलेश समेत ये दिग्गज, देखें तस्वीरें