आरयू वेब टीम। इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले से भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को तीसरे दिन के खेल से पहले इसकी पुष्टि की है। दरअसल नेक इंजरी के कारण शुभमन गिल को आइसीयू में भर्ती कराया गया है।
शुभमन गिल ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में तकलीफ महसूस की थी। चौका लगाने के दौरान उनकी गर्दन में चोट आई, जिसके बाद गिल को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। कप्तान गिल इसके बाद बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं लौटे। बेहतर उपचार के लिए गिल को शाम में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीसीसीआइ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गिल के कोलकाता टेस्ट से बाहर होने की जानकारी देते हुए कहा कि, “कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में चोट लग गई। दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वह अस्पताल में डाॅक्टर की निगरानी में हैं। वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करती रहेगी।”
गौरतलब है कि मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पहली पारी में महज 159 रन पर सिमट गई। एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट निकाले, जबकि मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 30 रन की मामूली बढ़त हासिल की। केएल राहुल ने 39, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 29 रन टीम के खाते में जोड़े। कप्तान शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने शुरुआती दो बॉल डॉट खेलीं, जिसके बाद अगली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन इस बीच उन्हें गर्दन में तकलीफ महसूस हुई। कप्तान रिटायर्ड हर्ट होकर वापस लौट गए। नौ विकेट गिरने के बावजूद गिल वापस बल्लेबाजी के लिए नहीं लौटे।
यह भी पढ़ें- शुभमन गिल को मिली टेस्ट टीम की कमान, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
साउथ अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी के दौरान दबाव में नजर आई। दूसरे दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने 35 ओवरों के खेल तक सात विकेट खोकर सिर्फ 93 रन बनाए हैं। यहां से साउथ अफ्रीका के पास महज 63 रन की लीड है। टीम इंडिया की कोशिश साउथ अफ्रीका को जल्द समेटकर तीसरे ही दिन मुकाबला अपने नाम करने की होगी।



















