आरयू इंटरनेशनल डेस्क। किम जोंग उन के उत्तर कोरिया के खिलाफ ऑपरेशन की तैयारी में जुटे दक्षिण कोरिया के फाइटेर जेट ने गुरुवार को अपने ही नागरिकों पर एक के बाद एक आठ बम के गोले बरसाए। वायुसेना की इस एक्टिविटी से दक्षिण कोरिया में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक केएफ-16 लड़ाकू विमान हवा में उड़ान भर रहा था। इसी दौरन विमान से एमके-82 मॉड्यूल के आठ बम गलती से नीचे गिर गए। देखते ही देखते पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस गलती की वजह से सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरे प्रकरण में वायुसेना ने बयान जारी किया है। वायुसेना का कहना है कि उसे पता ही नहीं चल पाया कि ये बम गिर कैसे गए। वायुसेना ने मामले की जांच की बात कही है।
दरअसल फाइटर जेट से बम गिरने की घटना दक्षिण कोरिया के पोचियन शहर में हुई है, जो उत्तर कोरिया की सीमा के करीब है, हालांकि वायुसेना के अधिकारी लोकेशन को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। माफी मांगने वाले अधिकारियों ने ये जानकारी नहीं दी है कि आखिर बम धोखे से किस जगह पर गिरा? वहीं स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक इस हादसे की वजह से इलाके में सात इमारतें पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। घटना की वजह से पांच नागरिक और दो सैनिक बुरी तरह घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें- ईरान ने माना, गलती से मार गिराया था यूक्रेन का यात्री विमान
गौरतलब है कि दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच लंबे वक्त से संघर्ष जारी है। हाल ही में उत्तर कोरिया ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि वे दक्षिण कोरिया के चक्कर में हमें प्रताड़ित करने की कोशिश न करें। उत्तर कोरिया ने अमेरिका को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। वहीं दक्षिण कोरिया अभी सियासी अस्थिरता के दौर से भी गुजर रहा है। वहां लोग नई सरकार और नए नियमों को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।