आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। किशोरी से गैंगरेप के मामले में फंसे बांगरमऊ विधानसभा के भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। भाजपा विधायक के चलते लगातार विरोधियों समेत सामाजिक संगठनों के हमले झेल रही योगी सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश सरकार ने कुलदीप की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है।
जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने गुरुवार को भाजपा विधायक की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद आरोपी कुलदीप सिंह के घर पर तैनात पुलिसकर्मियों को वहां से वापस बुला लिया गया।
बताते चलें किशोरी से गैंगरेप के मामले में फंसे भाजपा विधायक फिलहाल सीबीआइ की रिमांड पर हैं। सीबीआइ के अधिकारी इस बहुचर्चित मामले की हर सवाल के जवाब ढूंढने के साथ ही आरोपितों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाने में लगें हैं। इसी क्रम में भाजपा विधायक का नार्को टेस्ट भी कराया जाना है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव गैंगरेप पर टूटी योगी की चुप्पी, कहा दोषी कोई भी हो नहीं जाएगा बख्शा