कंधे की हड्डी टूटने के बाद लालू यादव की बिगड़ी तबियत, कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

लालू की बिगड़ी तबीयत

आरयू वेब टीम। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत देर रात अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में तड़के करीब साढ़े तीन बजे भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच कर उपचार शुरू किया।

दरअसल लालू यादव कल यानी रविवार की शाम अपने आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे, जिसके चलते उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। आवास पर ही उनके फैमिली डॉक्टर ने इलाज कर कच्चा प्लास्टर चढ़ा दिया और आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन आज तड़के अचानक तबियत बिगड़ने पर लालू यादव को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया।

वहीं इस खबर के सामने आने के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं और लालू यादव के समर्थकों में भी चिंता है। लालू यादव की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने के बाद उनके चाहने वाले राबड़ी देवी के आवास और पारस अस्‍पताल में पहुंचकर हाल-चाल लेने की कोशिश करते दिखे।

यह भी पढ़ें- लालू यादव की बिगड़ी तबीयत,उठी AIIMS रेफर करने की मांग

बता दें क‍ि लालू यादव को किडनी में भी गंभीर समस्‍या है। आए दिन उनकी किडनी बदलने के लिए भी चर्चा चलती रहती है। इसके लिए ही उन्‍होंने कोर्ट से विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। लालू यादव अपनी किडनी का इलाज कराने सिंगापुर जाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर फिर बिगड़ी लालू यादव की तबियत, एम्स के इमरजेंसी वार्ड में कराया गया भर्ती