छठ की तैयारियों का जायजा लेने लक्ष्मण मेला घाट पहुंचे नगर विकास मंत्री, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

एके शर्मा
छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेते एके शर्मा साथ में अन्य।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दीपावली बाद छठ की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में भी छठ के मद्देनजर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। इस बीच योगी सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने को गुरुवार को लक्ष्मण मेला घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

साथ ही एके शर्मा ने कहा कि छठ महापर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है, इसलिए घाटों पर सफाई अभियान विशेष रूप से संचालित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही ऊर्जा विभाग के अफसरों  को निर्देशित किया कि पर्व के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें- कुशीनगर में भीषण हादसा, छठ मनाने बिहार जा रहे यात्रियों से भरी प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 24 घायल

साथ ही एके शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाट तक जाने वाले सभी मार्गों पर समुचित सफाई, फॉगिंग एवं प्रकाश की व्यवस्था की जाए। वहीं निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार के साथ नगर निगम एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- मंडलायुक्‍त विजय विश्‍वास का अफसरों को निर्देश, “प्रदूषण मुक्‍त कराएं गोमती नदी, घाटों को भी करें छठ पूजा के लिए तैयार”