आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दो दिन पहले ही कुर्सी रोड स्थित सृष्टि अपार्टमेंट में एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी के निरीक्षण के दौरान उनके सामने अपार्टमेंट के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार व लापरवाही का खुलासा करने वाले आवंटी विवेक शर्मा पर शनिवार को जनलेवा हमला किया गया है। हमले की वजह उपाध्यक्ष द्वारा इंजीनियरों पर की गयी कार्रवाई को बताया जा रहा। हमले में घायल विवेक शर्मा ने उपचार कराने के साथ ही गुडंबा कोतवाली में दो हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
विवेक शर्मा के अनुसार कार्रवाई की जद में आए इंजीनियरों के इशारे पर ही आज उनपर हमला किया गया। हमला करने वाले भी इंजीनियर हैं, जो उन्हें डराकर एलडीए के दोषी इंजीनियरों को बचाना चाहते हैं। घटना के समय भी एक अवर अभियंता मौके पर मौजूद रहकर हमले का वीडियो बना रहा था। हमले को लेकर सृष्टि आपर्टमेंट के साथ ही पारिजात व गोमतीनगर विस्तार स्थित अन्य अपार्टमेंट के आवंटियों में रोष है। लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने भी आज अधिकारियों से मुलाकात कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
विवेक शर्मा ने बताया कि वीसी द्वारा अधिशासी अभियंता, जेई व ठेकेदारों पर कार्रवाई के बाद आज पूर्वान्ह करीब 11 बजे अपार्टमेंट परिसर में सुधार कार्य शुरू कराए गए थे। इस बीच वहीं के एक सुपरवाइजर ने उन्हें फोन कर काम देखने के लिए बुलाया था।
हमलावर करते रहें वार, जेई बना रहा था वीडियो
विवेक अपार्टमेंट के ए ब्लॉक के पीछे काम देखने पहुंचे ही थे कि अपार्टमेंट के ही निवासी पंकज जैन व विजय कुमार सिंह ने उनपर एक साथ लोहे की किसी चीज से एकाएक हमला बोल दिया। हमलावर उनपर वार करते रहे और इस दौरान वहां मौजूद एलडीए का जेई सरोज कुमार मोबाइल से पूरे हमले का वीडियो बनाता रहा। मौके पर जुटे अन्य लोगों ने उन्हें हमलावर से बचाया। हमले में विवेक को सिर, चेहरे, आंख, जबड़े व दोनों हाथ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयीं हैं।
वहीं जेई सरोज कुमार का कहना है कि अधिकारियों के निर्देश पर वह मौके पर ठेकेदारों से काम कराने गए थे। घटना के समय उन्होंने मोबाइल जरूर हाथ में लिया था, लेकिन उन्होंने किसी का वीडियो नहीं बनाया था।
इंस्पेक्टर गुडंबा के अनुसर विवेक शर्मा की तहरीर पर आरोपित पंकज जैन व विजय कुमार सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 323, 504, 506 व 352 के तहत मुकदम दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विवेक शर्मा ने बताया कि इस बारे में उन्होंने एलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से भी बात कर पूरे मामले से अवगत कराया है। जिसपर उपाध्यक्ष ने उनका साथ देने व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। इतना ही नहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उपाध्यक्ष ने पुलिस के अधिकारियों से भी बात कर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें- RWA सेल करेगा आवंटियों की समस्याएं दूर, छुट्टी के दिन अपार्टमेंटों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एलडीए VC ने कही महीने भर में समाधान की बात
बताते चलें कि सृष्टि अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी के तौर विवेक शर्मा लंबे अर्से से एलडीए इंजीनियरों के भ्रष्टाचार व लापरवाही के खिलाफ अपार्टमेंट परिसर व एलडीए कार्यालय से लेकर सोशल मीडिया तक पर मोर्चा खोलते रहें हैं। उनकी शिकायतों पर ही दो दिन पहले एलडीए वीसी ने सृष्टि अपार्टमेंट का खुद ही गंभीरता से निरीक्षण किया था। जिसमें भ्रष्टाचार व लापरवाही की बात साफ होने पर उपाध्यक्ष ने न सिर्फ अधिशासी अभियंता केके बंसल को क्षेत्र से हटाते हुए चार्जशीट दी थी, बल्कि जेई सरोज कुमार को निलंबित करते के लिए शासन को पत्र लिखा था। इसके अलावा चार कंपनियों पर 80 लाख का जुर्माना लगाते हुए महीने भर में कमियों को दूर करने के निर्देश दिए थे। वीसी की इतनी बड़ी कार्रवाई के लिए अधिकतर लोग विवेक शर्मा को ही जिम्मेदार मान रहे थे।