आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के टेलीफोन एक्सचेंज में शनिवार को आग लगने से एलडीए में हड़कंप मच गया। ऑफिस खुलने के कुछ देर बाद ही पुरानी बिल्डिंग में धुंआ भरने पर आग की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे एलडीए के करीब दर्जनभर कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बिल्डिंग में लगे फायर इंस्टीग्यूशर की सहायता से समय रहते आग काबू कर बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
आग से टेलीफोन एक्सचेंज में लगी मशीन, फर्नीचर, पंख व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। घटना की दुर्घटना शॉर्टसर्किट या यूपीएस के गर्म होकर आग लगना समझा जा रहा। अधिकारियों ने जहां आग से बड़ी घटना नहीं होने पर राहत की सांस ली वहीं मामले की जांच कराने की भी बात कही है। दूसरी ओर टेलीफोन एक्सचेंज रूम जल जाने के चलते एलडीए अधिकारियों की लैंडलाइन टेलीफोन सेवा भी ठप हो गयी है।
बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज सुबह भी एलडीए में कामकाज शुरू हो रहा था। तभी सुबह करीब साढ़े दस एलडीए की पुरानी बिल्डिंग के सचिव कार्यालय के पास ही स्थित कमरा नंबर 127 के बंद टेलीफोन एक्सचेंज के कमरे से धुंआ व आग की लपटें निकलने लगी। धुंआ फैलते ही बगल में ही स्थित अपार्टमेंट अनुभाग समेत पुरानी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध हाल में एलडीए के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, अरबों रुपए के लेने-देन की फाइलें नष्ट
मौके पर पहुंचे एलडीए के कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों ने तेजी दिखाते हुए बिजली की सप्लाई बंद करते हुए जगह-जगह लगे करीब दर्जनभर फायर इंस्टीग्यूशर की सहायता से आग को काबू करना शुरू कर दिया कुछ ही देर में टेलीफोन एक्सचेंज के पास ही लगी फायर फाइटिंग सिस्टम की पाइन लाइन के सहारे पानी की बौछार कर करीब आधे घंटे में आग बुझा दी गयी। इस बीच एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार व अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। सचिव ने बताया कि संभवता: आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी थी। हालांकि घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि ऐसी स्थिति को दोबारा होने से रोका जा सके।
दो घंटा भी पहले लगती आग तो हो जाती बड़ी मुश्किल
पूर्व में कई संदिग्ध अग्निकांडों के चलते बदनामी करा चुके एलडीए की छवि आज की घटना में साफ-साफ बच गयी। मौके पर मौजूद एलडीए कर्मियों अनुसार टेलीफोन एक्सचेंज से आग की लपटें अगर सुबह ऑफिस खुलने के दो घंटा पहले भी उठतीं तो हाल ही में बगल में लकड़ी के पार्टिशन से बनाए गए अपार्टमेंट अनुभाग को बचाना बेहद मुश्किल था। ऐसे में आग विकराल रूप धारण कर लेेेेती।