आरयू एन्टरटेन्मेंट डेस्क।
अपने बेबाक बोल और अदाओं के चलते सुर्खियों में आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत एक नया कारनामा करने की सोच रही है। हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राखी ने कुछ ऐसा ही खुलासा किया है।
राखी सांवत ने कहा कि वह बिग बॉस के कंटेस्टेंट स्वामी ओमजी को न सिर्फ नंगा करना चाहती है, बल्कि उसी हाल में उन्हें घुमाना भी चाहती हैं। यह बयान राखी ने स्वामी ओमजी के महिलाओं के कैरेक्टर से जुड़े कमेंट्स पर दिया है।
हाल ही में महिलाओं को लेकर ओमजी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर नाराजगी जताते हुए राखी ने कहा कि मैं बिग बॉस के घर में जाकर स्वामीजी की क्लास लेना चाहती हूं। मैंं उसके कपड़े चुराकर बाहर फेक दूंगी और फिर कहूंगी की जाओं ढूंढ कर लाओ। जब वह सो रहा होगा तो मैं उसके बाल भी काट दूंगी।
राखी ने गुस्से से कहा कि आखिर यह बुड्ढा महिलाओं के कैरेक्टर पर कमेंन्ट क्यों करता रहता है। यह कोई जज हैं क्या। पता नहीं शो बनाने वाले किस गुफा से पकड़कर बाबा को लाएं है।