नवाज शरीफ ने कमर जावेद बाजवा को बनाया आर्मी चीफ, इसी महीने संभालेंगे कार्यभार

pak army chief kamar javed bajwa

आरयू वेब टीम।

कश्‍मीर के साथ ही आतंकवाद के मुद्दों पर बारीक जानकारी रखने वाले कमर जावेद बाजवा को नवाज शरीफ ने पाकिस्‍तान का नया आर्मी चीफ चुना है। लेफिटनेंट जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर्ड हो रहे राहिल शरीफ की कुर्सी संभालेंगे।

बाजवा थल सेना के बलूच रेजिमेंट से है। इस रेजिमंट ने अब तक पाकिस्‍तान को चार आर्मी चीफ दिए है। इंडिया के बार्डर और एलओसी पर तैनात रहने वाले कार्प 10 का भी बाजवा नेतृत्‍व कर चुके है। कार्प ।0 को पाकिस्‍तानी सेना में काफी अहम माना जाता है।

बता दें कि बाजवा की छवि राहिल शरीफ जैसी भारत के कट्टर विरोधी की नहीं है। राहील शरीफ के कार्यकाल में घुसपैठ, गोलाबारी और आतंकी हमले की वजह से दोनों देशों के रिश्‍तों में काफी दूरियां बढ़ी है।

जानकारों का आकलन हैं कि बाजवा के कार्यकाल में एक बार फिर भारत-पाक के रिश्‍ते सुधर सकते है।