कोर्ट से मुंह छुपाकर निकल रहे महाभ्रष्‍ट यादव सिंह समेत समर्थकों को वकीलों ने पीटा

Yadav singh
वकीलों की पिटाई से दहशत में आया यादव सिंह। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। काली कमाई के कुबेर यादव सिंह को आज कोर्ट परिसर में वकीलों ने पीट दिया। इस दौरान उसके समर्थकों को भी वकीलों ने पीटने के साथ ही कपड़े फाड़ डाले। वकीलों की पिटाई से बचाकर ईडी और पुलिस की टीम उसे लेकर कोर्ट से निकली।

इंस्‍पेक्‍टर वजीरगंज ने बताया रात नौ बजे तक यादव सिंह या फिर उनके समर्थकों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। घटना उस समय हुई जब कोर्ट में पेशी के बाद यादव सिंह टोपी से मुंह छिपाकर बाहर निकल रहा था। इस बीच वकीलों और मीडिया के कुछ लोगों ने फोटों खीचनी चाही तो उसके समर्थकों ने उन्‍हें अर्दब में लेने का प्रयास किया।

Yadav singh
यादव सिंह के समर्थकों को पीटते वकील बचाव के प्रयास में पुलिस का जवान। फोटो-आरयू

महाभ्रष्‍ट के गुर्गों के अर्दब से आपा खोए वकीलों ने समर्थकों को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच यादव सिंह भी पिटाई से नहीं बच सका, हालांकि पुलिस और ईडी की टीम ने काफी मशक्‍कत के बाद पिट रहे लोगों को वकीलों के चंगुल से बचाया। इस दौरान पुलिस और ईडी की टीम को भी वकीलों के गुस्‍से का शिकार होना पड़ा। वकील दोबार आक्रोशित हो पाते उससे पहले ही टीम उसे एम्‍बुलेंस से लेकर निकल गई।

बता दें कि एक हजार करोड़ के घोटाले के आरोपित निलंबित चीफ इंजीनियर यादव सिंह को आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी की विशेष अदालत के विशेष न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह के समक्ष बी वारंट के अनुपालन में पेश किया।

जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया। अदालत से अनुमति मिलने के बाद आठ अक्‍टूबर 2015 को दर्ज कराए गए अपने केस के बारे में अब ईडी की टीम लखनऊ जेल में ही यादव सिंह से पूछताछ करेगी। हालांकि यादव सिंह की ओर से बचाव पक्ष ने कहा था कि गिरफ्तारी के बाद से ही उनसे काफी पूछताछ हो चुकी है।