लॉकडाउन में मोहर्रम: पुराने लखनऊ में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात, बंद रही कर्बला, सड़कें भी सूनी, देखें खास तस्‍वीरें

लॉकडाउन में मोहर्रम
पुराने लखनऊ में अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इस तरह तैनात थे जवान।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते साप्‍ताहिक लॉकडाउन के बीच रविवार को दसवीं मोहर्रम के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में रहकर कर्बला के शहीदों को पुरसा पेश किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब दसवीं मोहर्रम पर पुराने लखनऊ की कर्बलाओं के गेट पर ताले बंद थे। हर साल तिल रखने भर की जगाह खाली नहीं रहने वाली सड़कें आज दिन भर सूनीं रहीं।

अनलॉक में मोहर्रम

वहीं पुलिस पीएसीए, आरएएफ व अन्‍य सुरक्षाबलों के दस्‍ते खासकर पुराने लखनऊ के मुस्लिम बहुल इलाके में अपनी नजर गड़ाए रहें। पुलिस के चप्‍पे–चप्‍पे पर मुस्‍तैद रहने के साथ ही ड्रोन से भी नजर रखी जा रही थी।

अनलॉक में मोहर्रम

लखनऊ पुलिस के आलाधिकारी भी सड़कों पर उतरकर लगातार चक्रमण कर रहे थे। अकबरी गेट समेत दरगाह जाने वाले अन्‍य रास्‍तों पर बैरिकेडिंग कर पुलिस के दस्‍ते खास मुस्‍तैद रहें। हालांकि आज एक बार फिर मुस्लिम समाज ने लखनऊ की तहजीब पेश करते हुए घरों में दसवीं मोहर्रम का गम मनाया।

अनलॉक में मोहर्रम

अजादारों ने घरों में रहकर ही मजलिस-मातम कर कर्बला के शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश की। इसी बीच कर्बला तालकटोरा, कर्बला पुत्तन साहिबा, रौजा-ए-काजमैन, कर्बला दियानतुद्दौला बहादुर, दरगाह अब्बासबाग सहित अन्य कर्बला का गेट बंद होने के बावजूद भी आशूर का दिन शांतिपूर्ण रहा।

यह भी पढ़ें- अनलॉक फोर की गाइडलाइन जारी, बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, चलेगी मेट्रो, जानें और क्‍या मिलेगी छूट

अनलॉक में मोहर्रम

मोहर्रम को लेकर पूरे लखनऊ से दिनभर में कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिसके बाद रविवार रात राजधानी लखनऊ की पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली।

अनलॉक में मोहर्रम

यह भी पढ़ें- लखनऊ में मोहर्रम के जुलूस-मजलिस व गणेश चतुर्थी के पंडाल, शोभायात्रा पर प्रतिबंध, धारा 144 भी लागू