लोहिया संस्थान में वॉर्ड ब्‍वाय ने मरीज से मिलने से रोका तो तीमारदारों ने चाकू से किया हमला, तीन घायल

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में मंगलवार को उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब तीमारदारों ने वॉर्ड ब्‍वाय पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं बचाव में आए गार्ड और अन्‍य वॉर्ड पर भी हमला किया गया, जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना से पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर विभूतिखंड थाने ले गयी।

इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक मंगलवार सुबह लोहिया संस्थान में सीनियर डॉक्टर राउंड कर रहे थे। इस बीच एक तीमारदार के परिवारीजन वार्ड में जा रहे थे। वार्ड ब्वाय ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर वार्ड ब्वाय सचिन पर चाकू से हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर वार्ड ब्वाय जय प्रकाश और गार्ड सनातन कुमार बचाव में दौड़ा तो हमलावरों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों वार्ड ब्वाय और गार्ड घायल हो गया।

यह भी पढ़ें- #Lockdown4: लोहिया अस्‍पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे CM योगी, अव्‍यवस्‍था देख जाहिर की नाराजगी

घटना से पूरे संस्थान में अफरा-तफरी मच गई। भगदड़ शुरू हो गई। इस बीच कई अन्य गार्ड और कर्मचारी पहुंचे उन्होंने हमलावरों को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। विभूतिखंड पुलिस ने पांच हमलावरों को पकड़ा और उन्हें हिरासत में लेकर थाने चली गई। जहां पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि जिस ने चाकू मारा है उसका कोई मरीज एचडीयू में एडमिट था। वह जबरन अंदर जाना चाह रहा था। कर्मचारी ने रोका तो उसके सीने पर चाकू मार दी। गंभीर चोट लगी है। चाकू मारने वाला क्रिमिनल बैकग्राउंड का बताया जा रहा है। कर्मचारी को भर्ती कर फिलहाल उसका इलाज किया जा रहा है।