आरयू वेब टीम। डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल को धुआं मुक्त बनाने का काम किया। बिलासपुर में एम्स का निर्माण किया गया। चम्बा, नाहन और हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का उन्नयन किया गया। 48 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने सहित विकास के कई काम किये। हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन दिया। सोलन में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का काम किया। ऊना में बल्क ड्रग फार्मा पार्क बनाने का काम किया। चंबा, नाहन, हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का उन्नयन किया।
उक्त बातें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिमाचल के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर कही। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा कि वोट बैंक के लालच में कांग्रेस ने कभी धर्मिक स्थलों की ओर ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस कभी भी विकास कार्य के नाम पर वोट नहीं मांगती है। लोकतंत्र के अंदर वोट उसी को देना चाहिए जो जनता के काम का हिसाब भी दे।
कांग्रेस वोट बैंक के लालच में आस्था केंद्रों के महिमामंडन से डरती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने आस्था केंद्रों की ओर विशेष ध्यान दिया है। इसीलिए आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरी गति से हो रहा है। काशी में विश्वनाथ धाम, भारत की सांस्कृतिक राजधानी का गौरव बढ़ रहा है। सोमनाथ में विकास के कार्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।
भाजपा ने ढेर सारे काम यहां पर किए हैं। जल शक्ति योजना के तहत दो लाख घरों में पानी पहुंचाया। धर्मशाला को विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर देने का काम किया। धर्मशाला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 567 करोड़ रुपया नरेंद्र मोदी जी ने भेजा है। सौभाग्य योजना के तहत हिमाचल के अंदर हर घर बिजली पहुंची है। सात लाख परिवारों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो मुफ्त अनाज देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है। आठ लाख 67 हजार परिवारों को नल से जल पहुंचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
यह भी पढ़ें- रोजगार मेले में बोले PM मोदी, 21वीं सदी का ये दशक जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे अहम
लोकतंत्र के अंदर वोट उसी को देना चाहिए जो जनता के काम का हिसाब भी दे। मैं आज आपके सामने, नरेन्द्र मोदी सरकार और जयराम सरकार के कामों का हिसाब देने आया हूं। कांग्रेस के राहुल बाबा तो धर्मशाला आएंगे नहीं, लेकिन उनकी पार्टी के लोग जरूर आएंगे। मेरा आप सबसे निवेदन है कि उनसे हिसाब जरूर मांगिएगा।