संभल हिंसा व अडानी पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का संसद में हंगामा, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थागित

शीतकालीन सत्र
दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित।

आरयू वेब टीम। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में यूपी के संभल हिंसा में पांच युवकों की मौत और उद्योगपति गौतम अडानी से जुड़े मामले में चर्चा की मांग की। मगर ऐसा न होते देख विपक्ष ने हंगामा किया। इसके कारण संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी। दरअसल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। जैसे ही 12 बजे कार्यवाही शुरू की तो विपक्षी सांसद फिर अपनी मांग को लेकर खड़े हो गए। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई।

वहीं लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही पहले सुबह 11.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इसके बाद कल तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही को भी स्थगित किया गया है। कार्यवाही से पहले संसद के बाहर राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। राहुल गांधी ने सरकार पर अडाणी को बचाने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र: सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अडानी-मणिपुर समेत कई मुद्दों पर की चर्चा की मांग

इस दौरान उन्होंने कहा,”आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि जैसा कि हमने कहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और सज्जन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए और सरकार उन्हें बचा रही है।”

यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी, नए सांसदों के विचारों-ऊर्जा को कुछ लोग दबोच देते