वाहनों में गैस भरते समय लगी आग, धू-धूकर जली दोनों वैन, लोगों ने भागकर बचाई जान

एलपीजी भरते समय आग
वैन में लगी आग।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बख्शी का तालाब क्षेत्र में शनिवार को गैस सिलेंडर से वैन में गैस भरने के दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई।‌ वैन में लगी आग की सूचना लोगों ने बीकेटी फायर कंट्रोल रूम व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक घटना इटौंजा थाना क्षेत्र के लखनऊ-सीतापुर रोड पर स्थित नेवादा गांव के बाहर शनिवार सुबह  संतोष और अनूप अपनी-अपनी वैन में एलपीजी सिलेंडर से गैस भर रहे थे।‌ तभी वैन में आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।‌ देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

यह भी पढ़ें- पुराने लखनऊ में चलती सिटी बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, टला हादसा

आग लगने के बाद सभी दूर भागे, क्योंकि सिलेंडर फटने का डर था। जब तक आग पर काबू पाया जाता, दोनों वैन पूरी तरह से जल गईं। सूचना पर पहुंच पुलिस व फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हांलाकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में रोडवेज की चलती बस में लगी आग, शीशा तोड़कर बचाए गए यात्री