जयपुर: LPG टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, आग की चपेट आए आठ लोगों की दर्दनाक मौत, 35 झुलसे

एलजपीजी टैंकर
गाड़ी से उठती आग की लपटें।

आरयू वेब टीम। जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार को एलपीजी टैंकर को एक ट्रक के टक्कर मारने से भीषण आग लग गई। जिसने देखते ही देखते 30 से अधिक वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में आठ लोगों की जल कर मौत हो गई तथा 35 अन्‍य झुलस गए। इस भयानक हादसे से चारों ओर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व राहत बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शूरू किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि हादसा अलसुबह करीब पौने छह बजे हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार उसकी चपेट में आ गए।

हादसे की चपेट में आए लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए और शुरुआत में स्थानीय लोगों ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं और राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ‘‘आग के गोले’’ में तब्दील हो गया था। चिकित्‍सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है और आग में झुलसे लगभग 35 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से कुछ वेंटिलेटर पर हैं।

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में कम से कम 31 वाहनों के जलने की सूचना है जिनमें 29 ट्रक तथा दो बस शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आशंका है कि संभवत: अचानक आग की चपेट में आने से कुछ लोग अपने वाहनों से बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही जल गए। उसने बताया कि सभी वाहनों की गहन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

यह भी पढ़ें- UP: कंटेनर-मैजिक की भीषण टक्कर में महिलाओं-बच्‍चे समेत सात की मौत, 13 घायल

अधिकारियों ने बताया कि फॉरेंसिक विशेषज्ञों की ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पाइप बनाने वाली एक फैक्टरी भी तबाह हो गई और पाइप पिघल गए हैं। हादसे में राष्ट्रीय राजमार्ग का करीब 300 मीटर का हिस्सा प्रभावित हुआ, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

एक स्कूल वैन चालक ने बताया मीडिया को बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं और वहां अफरा-तफरी मची हुई थी। पीड़ितों के परिजनों की मदद के लिए जिला प्रशासन की एक टीम अस्पताल में मौजूद है। जयपुर पुलिस ने हादसे में घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने बस को मारी टक्कर, पांच यात्रियों की मौत, 12 घायल