आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर अकसर ही सोना तस्कर के पकड़े जाने का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर सामने आया है। जहां दुबई से बिना सीमा शुल्क चुकाए ही चोरी छुपे करीब 20 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोना पकड़ा गया। कस्टम ने बरामद सोना जब्त करने के साथ ही यात्री को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों के मुताबिक दुबई से बुधवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे राजधानी के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे इंडिगो विमान (6ई- 1088) से उतरे यात्रियों की जांच पड़ताल की जा रही थी। तभी एक यात्री पर संदेह हुआ और उसे अलग ले जाकर उसकी तलाशी लेने के साथ ही उससे पूछताछ की गई। जहां पूछताछ के दौरान उसके मलाशय से काले टेप से लिपटे दो पैकेट के अंदर करीब 397 ग्राम सोना बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने पकड़ा 48 लाख का सोना, जूते में छिपाकर लाए थे तस्कर
कस्टम अधिकारियों के मुताबिक बरामद सोने की कुल कीमत 20 लाख 64 हजार 400 रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोने के बारे में जब यात्री से पूछताछ की गई तो उस दौरान वह ना तो कोई सही जवाब दे सका और ना ही सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सका।