आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आयकर विभाग ने राजधानी लखनऊ, बाराबंकी में जेएसवी ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की है। जेएसवी ग्रुप के कई ठिकानों पर जांच एजेंसी कागजात सहित अन्य छानबीन की। जेएसवी ग्रुप का लखनऊ में हुंडई और रेंज रोवर का शोरूम सहित अन्य बिजनेस है। आईटी विभाग ने बीते दिनों गैलेंट समूह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है उसी संबंध में जेएसवी ग्रुप पर भी कार्रवाई की जा रही।
गैलेंट कनेक्शन में जेएसवी ग्रुप फंसा है। जयशंकर वर्मा इस ग्रुप के संस्थापक हैं, उनके नाम से ही जेएसवी ग्रुप बना है। लक्ष्मी डोर्स के तौर पर 1992 से प्लाईवुड और दरवाजों की मैन्युफैक्चरिंग के बाद यह आज यह ग्रुप लिक्वर डिस्ट्रीब्यूशन, फर्नीचर निर्माण समेत कई कार्यों में व्यस्त है। जेएसवी ह्यूडई डिवीजन के तहत उसकी डीलरशिप भी है। कंपनी का टर्नओवर 310 करोड़ रुपये का बताया जाता है। उनके बेटे पंकज वर्मा और जतिन वर्मा भी ग्रुप के कारोबार से सक्रियता से जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें- फिल्म प्रोडक्शन कंपनी LYCA के ठिकानों पर ED की रेड
इससे पहले उत्तर प्रदेश में 22 जून को ज्वैलर्स और सोने-चांदी के सिक्के के व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, कानपुर और कोलकाता समेत कई शहरों में ये रेड चल रही थी। आयकर विभाग की टीमों ने 200 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता पता चलने का दावा किया था।