आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव खत्म होने के बाद बुधवार को लखनऊ कमिश्नरेट में 15 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है। जिसमें सुनील कुमार शर्मा को एसीपी चौक बनाया गया वह इससे पहले बाजारखाला के एसीपी थे, जबकि राजकुमार सिंह एसीपी बाजारखाला बनाए गए। राजकुमार इससे पहले मोहनलालगंज के एसीपी थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में एएसपी-डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिली कहां तैनाती
वही इस तबादले में अनूप कुमार सिंह एसीपी काकोरी बनाए गए। दिलीप कुमार सिंह एसीपी गाजीपुर बनाए गए। साथ ही नितिन कुमार सिंह एसीपी मोहब, स्वाति चौधरी को एसीपी गोमतीनगर व डायल 112 का अतिरिक्त प्रभार,अनिरुद्ध विक्रम सिंह एसीपी विभूतिखंड बनाए गए हैं। विजयराज सिंह एसीपी कार्यालय का काम देखेंगे।
अभय प्रताप मल्ल एसीपी लेखा बनाए गए हैं। इसके अलावा अभय के पास एसीपी ट्रैफिक का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा,अभिनव एसीपी कैट, सैफुद्दीन बेग एसीपी कानून व्यवस्था, शिवाजी सिंह एसीपी ट्रैफिक बनाए गए हैं। वीरेंद्र विक्रम सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद बने, अमित कुमावत सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंगंज, धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी एसीपी बीकेटी बनाए गए हैं।