आरयू ब्यूरो, लखनऊ। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार के अवसर पर राजधानी लखनऊ के जिला कारागार में जेल में बंद भाइयों को बहनों ने राखी बांधी। रक्षाबंधन को लेकर कारागार मंत्री के आदेश के अनुसार पूरे प्रदेश में जेल प्रशासन ने जेल के अंदर राखियां बांधने के लिए तैयारियां की थी। लखनऊ जिला कारागार में हजारों बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी।
दरअसल राखी के त्योहार के मौके पर जेल मे बंद बंदी भाइयों के हांथो मे राखी बांधने के लिए सुबह से ही दूरदराज से हजारों की संख्या में महिलाएं जिला कारागार पहुंची। लम्बी कतार में लगकर बहनों ने घंटों इंतजार करके बारी-बारी से जेल के अंदर जाकर भाइयों को राखी बांधी। इस मौके पर राखी बांधने पहुंची बहनों की आंखें नम हो गयी। वहीं राखी बांधने के बाद भारी मन से भाईयों से बिदा हुई।
यह भी पढ़ें- CM योगी ने कहा, महिला सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन पूर्ति में उपयोगी सिद्ध हो रही ‘सेफ सिटी परियोजना’
वहीं लखनऊ जिला कारागार प्रशासन ने राखी बांधने के लिए तीन स्थानों पर कैम्प लगाकर बारी-बारी से बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के लिए अंदर भेजा l पहले कैम्प में जेल पहुंची बहनों के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन किया गया, दूसरे कैंप में बंदी भाई को राखी बांधने जा रही बहन की डिटेल और अंगूठे का निशान रजिस्टर में रजिस्टर में दर्ज करवाया गया और तीसरे कैम्प मे जिला जेल के अंदर बहनों के हांथो पर जेल की मुहर लगाने के बाद ही बंदी भाइयों के पास भेजा गया।