लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में मिले कोरोना के चार नए संक्रमित

कोरोना वायरस

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देशभर में कहर बरपा चुके कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में शनिवार को कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। सभी मरीजों में लक्षण आने पर निजी लैब से जांच कराई थी। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी मरीज हाेम आईसोलेशन में हैं।

इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि तेलीबाग के रहने वाले बुजुर्ग पुरुष (85) को तीन से चार दिन से बुखार आ रहा था। सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग होम आईसोलेशन में हैं।

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में गोमतीनगर समेत लखनऊ के इन इलाकों में मिले कोरोना के सात संक्रमित

वहीं मोहनलालगंज इलाके से दो पुरुष पॉजिटिव आए हैं। इसमें एक (38) व दूसरा (58) साल है, जबकि चौथा मरीज चौक का रहने वाला (19) साल का छात्र है। जनपद में अब तक कुल 66 कोविड पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं। जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 35 है।

विशेषज्ञों का कहना है रैपिड जांच प्रामाणिक नहीं है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि अस्पतालों में जांच काउंटर व हेल्पडेस्क बनाने के लिए महानिदेशालय से गाइडलाइन नहीं आई है। नए दिशा-निर्देश मिलते ही कोविड हेल्पडेस्क यूनिट क्रियाशील कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में हुए कोरोना के 278 एक्टिव केस, लखनऊ में मिले दो नए संक्रमित