आरयू ब्यूरो, लखनऊ। दिल्ली जयपुर के बाद एक बार फिर राजधानी लखनऊ में कई स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार को मिली बम की सूचना से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई, जबकि चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अध्यापकों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। जिसके कारण स्कूल ने एक दिन की छुट्टी कर दी है।
स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार सुबह बच्चे स्कूल पहुंच ही रहे थे, तभी अचानक स्कूल मैनेजमेंट को स्कूल को बम से उड़ाने की सूचना मिली। जिसके बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। स्कूल बंद होने के बाद पुलिस प्रशासन ने द्वारा परिसर की चेकिंग करवाई गई, हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। जिन चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उसमें गोमती नगर स्थित विबग्योर स्कूल, एलपीएस की पीजीआइ ब्रांच और सेंट मैरी की कठौता स्थित शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जीडी गोयनका का नाम शामिल है।
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया आज गोमतीनगर, विभूति खंड, पीजीआइ व आलमबाग थाना क्षेत्र के कुल चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने जांच की है। जांच में कोई भी अप्रिय वस्तु नहीं मिली है। चारों स्कूलों को एक ही ईमेल एड्रेस से धमकी भेजी गयी थी। इसकी जांच के लिए पुलिस की साइबर टीम के अलावा एसटीएफ और एटीएस भी जुटी है। जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-लखनऊ के बाद अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
बताया जा रहा है कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल मिलने के बाद स्कूल को खाली करवा लिया गया है। सभी स्कूलों की तलाशी ली गई। पैरेंट्स को स्कूल की तरफ से मैसेज भेजा गया है, जिसमें लिखा गया कि हम आपको सूचित करना चाहेंगे कि स्कूल में बम की धमकी के कारण आपसे अनुरोध है कि आप अपने बच्चे को यथाशीघ्र स्कूल से लेकर जाएं। कृपया अपना कार्ड साथ रखें। छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज स्कूल बंद किया जा रहा है।
बता दें बीते दिन ही लखनऊ एयरपोर्ट व स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल द्वारा भेजी गई थी। यह ईमेल सीआईएसएफ को भेजा गया था। सीआईएसएफ और बीडीएस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। रविवार को दिल्ली के दस अलग-अलग अस्पतालों को भी धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। इस ईमेल में अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। वहीं इससे पहले दिल्ली-एनसीआर स्थित कई बड़े नामी स्कूलों को भी उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।