आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ-कानपुर सहित आस-पास के जिलों में बुधवार सुबह से ही रह-रहकर ठंडी हवाएं चली और बादल भी छाये रहें। बादलों की आवाजाही से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली हैं। मौसम विभाग के अनुसार, तीन से चार दिनों तक अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं पूर्वी यूपी और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में माध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उनमें कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और बहराइच के आसपास के जिले शामिल हैं। यहां मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, तराई बेल्ट और पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़े लगभग 25 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा देवरिया गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं के आस-पास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- सीतापुर-गोरखपुर समेत UP के 12 जिलों में होगी 24 घंटे बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार नहीं है। वहीं बादलों की आवाजाही और तेज धूप से उमस बढ़ सकती है। मानसूनी हवा में कम दबाव का क्षेत्र यानी ट्रफ लाइन वर्तमान में बहराइच और गोरखपुर से होकर गुजर रही है।