लखनऊ में बोले रामदास आठवले, राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं होगा जल्दी पूरा

रामदास आठवले
मीडिया से बात करते रामदास आठवले।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। हाथरस सत्‍संग कांड पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया प्रमुख रामदास आठवले ने शोक जताते हुए कहा कि घटना में 121 लोगों की मौत होना काफी गंभीर और दुख देने वाला है। साथ ही कहा कि इस घटना में योगी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इस दौरान अठवाले ने राहुल गांधी पर निशाना साधना नहीं छोड़ा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी का प्रधानमंत्री बनने का सपना जल्दी पूरा नहीं होने वाला है।

रामदास आठवले ने आज लखनऊ के वीवीआइपी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014-2019 में भाजपा की सरकार थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। अब 2024 में भी भाजपा की सरकार है और आगे भी 20-25 साल भाजपा की ही सरकार रहेगी। 2024 के चुनाव में भाजपा की सीटें कम आई है, लेकिन फिर भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।

वहीं यूपी में भाजपा को इंडिया गठबंधन के मुकाबले ज्यादा सीटों पर मिली हार पर कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव में संविधान का झूठा प्रचार किया। सपा-कांग्रेस में संविधान बदलने का झूठा प्रोपगेंडा फैलाकर यूपी के वोटर्स को गुमराह किया। रामदास आठवले ने कहा कि अगर पीएम मोदी को संविधान बदलना होता तो वे संविधान की शपथ नहीं लेते और न ही 26 नवंबर को संविधान दिवस घोषित करते। इसके अलावा बाबा साहब की स्मृतियों को लेकर स्मारक भी पीएम मोदी बनवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- हाथरस पहुंचे राहुल ने सत्संग भगदड़ कांड पीड़ितों से मुलाकात कर कहा प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा, जल्द से जल्द मिले मुआवजा

वहीं हाथरस में हुई घटना को लेकर रामदास आठवले ने कहा कि योगी सरकार ने मृतकों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही मोदी सरकार ने भी मृतकों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने आगे कहा कि मृतकों के परिवार को और आर्थिक राशि के साथ सरकारी नौकरी देने को लेकर बातचीत करूंगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना न हो। इसको लेकर पुलिस प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- रामदास आठवले ने की बसपा समर्थकों से RPI से जुड़ने की अपील