आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ के विकास नगर में आज चलती कार में आग लग गयी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और तुरंत बाहर निकला। कुछ ही सेकेंड में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास से गुजर रहीं गाड़ियां भी रुक गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाकर ट्राफिक क्लियर कराया।
घटना रविवार दोपहर विकास नगर इलाके में उस समय हुई जब कार सवार मुंशी पुलिया से टेढ़ी पुलिया की तरफ जा रहा था। विकास नगर में रिंग रोड पर पहुंचा ही था कि विन पैलेस के सामने अचानक कार से धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर कारसवार उतरकर भागा। देखते ही देखते ही कार आग का गोला बन गई। हालांकि गनीमत है कि इस र्दुघटना में ड्राइवर की जान बच गई है।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
मिली जानकारी के मुताबिक अनीश फारुकी पुत्र जियाउल फारूकी अपने परिवार के साथ रीनॉल्ट क्विड UP 32 KB 4225 से टेढ़ीपुलिया की तरफ जा रहे थे। विन पैलेस के पास पहुंचे थे तभी उन्होंने अचानक से ब्रेक मार दिया। ब्रेक लगाने पर स्पार्किंग हुई और गाड़ी से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद गाड़ी में आग पकड़ ली। 12 बजे के करीब फायर ब्रिगेड को सूचना मिली। इंदिरा नगर और बक्शी का तालाब की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पाया।