आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बुधवार को सूबे की राजधानी लखनऊ को कोविड -19 (कोरोना वायरस) ने दोहरा झटका दिया है। आज जहां कोरोना वायरस से संक्रमित पहले व्यक्ति की लखनऊ में मौत हो गयी। वहीं किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की जांच रिपोर्ट में अकेले लखनऊ में 31 नए मरीजों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का पता चलने से हड़कंप मच गया है।
लखनऊ में आज मिले कोरोना संक्रमितों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं 31 नए मामले मिलने के बाद अब लखनऊ में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या 44 से बढ़कर 75 हो गयी है। इसके साथ ही लखनऊ कई जिलों को पीछे छोड़ते हुए आगरा व नोएडा के यूपी में कारोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर जा पहुंचा है। आज मिले अधिकतर मामले लखनऊ के हॉट स्पॉट सदर क्षेत्र से सामने आएं हैं।
वहीं आज केजीएमय की जांच में आगरा के 13 व सीतापुर के एक मरीज के भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज सुबह ही केजीएमयू से 45 नए पॉजिटिव मिलने के बाद अब यूपी में इनकी संख्या बुधवार सुबह 660 से बढ़कर 705 तक पहुंच चुकी थी।
केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह के अनुसार आज कुल 806 मरीजों के नमूनों की जांच रिपोर्ट आयी है। जिसमें से कुल 45 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जबकि 761 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव है।
अन्य जिलों में भी मिलें 30 नए संक्रमित
इसके अलावा आज शाम यूपी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार कानपुर शहर से आठ, वाराणसी से दो, मेरठ से चार, बुलंदशहर से एक, बस्ती से दो, हापुड़ व फिरोजाबाद से छह-छह व अमरोहा से एक मरीज की सैंपल जांच में आज कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 30 अन्य नए संक्रमितों के मिलने के बाद बुधवार शाम तक यूपी में कुल पॉजिटिव की संख्या 735 हो गयी थी।
दो दिन बुजुर्ग का आम मरीजों की तरह हुआ था इलाज, आज थम गयी सांसें
दूसरी ओर आज दोपहर कोरोना संक्रमित नजीराबाद निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में मौत हो गयी। कोरोना से राजधानी लखनऊ में यह पहली मौत है। इससे पहले बुजुर्ग को शनिवार की शाम सांस लेने की दिक्कत व अन्य समस्याओं की शिकायात पर भर्ती कराया गया था। शुरूआत के दो दिन बुजुर्ग का आम मरीज की तरह उपचार चलता रहा।
सोमवार को बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर केजीएमयू प्रशासन, डॉक्टर व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। जिसके बाद संक्रमण के खतरे को देखते हुए केजीएमयू के 65 डॉक्टर व कर्मचारियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया था। वहीं मंगलवार को आयी रिपोर्ट में पता चला था कि बुजुर्ग का करीब 41 वर्षीय भाई भी कोरोना वायरस से संक्रमित है।
यह भी पढ़ें- KGMU में भर्ती वृद्ध के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप, 65 डॉक्टर-कर्मी क्वारेंटाइन, UP के 11 जिलों में मिलें 75 नए पॉजिटिव
आज कोरोना के चलते जान गंवाने वाले बुजुर्ग के बारे में केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बुजुर्ग को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था। डायबिटीज की वजह से उनके गुर्दे प्रभावित हो गए थे। फेफड़ों में भी संक्रमण था। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही थी। दोपहर करीब ढाई बजे मरीज की सांसें थम गई।
यूपी में अब तक 12 की मौत
वहीं आज लखनऊ में पहली मौत होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है। इनमें सर्वाधिक आगरा में चार, मुरादाबाद में दो और लखनऊ बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर तथा कानपुर में एक-एक की मौत हुई।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन-2 में मकैनिक, कारपेंटर व अन्य को छूट, नॉनवेज भी मिलेगा, गाइडलाइन जारी, जानें कितना पड़ेगा आपकी जिंदगी पर असर
लखनऊ में मिलें ये 31 संक्रमित-
16 वर्षीय किशोरी,
नौ वर्षीय बालिका,
11 वर्षीय बालिका,
11 वर्षीय बालिका,
18 वर्षीय युवक,
30 वर्षीय पुरुष,
75 वर्षीय पुरुष,
19 वर्षीय युवक,
29 वर्षीय युवक,
42 वर्षीय पुरुष,
35 वर्षीय युवक,
28 वर्षीय युवक,
30 वर्षीय युवक,
19 वर्षीय युवक,
47 वर्षीय पुरुष,
32 वर्षीय युवती,
42 वर्षीय पुरुष,
35 वर्षीय युवक,
75 वर्षीय बुजुर्ग,
45 वर्षीय पुरुष,
25 वर्षीय युवक,
18 वर्षीय युवक,
16 वर्षीय किशोर,
30 वर्षीय युवक,
44 वर्षीय पुरुष,
28 वर्षीय युवती,
35 वर्षीय युवक,
38 वर्षीय युवक,
56 वर्षीय महिला,
70 वर्षीय महिला,
45 वर्षीय पुरुष,
आगरा में भर्ती ये मरीज केजीएमयू की जांच में निकलें संक्रमित
40 वर्षीय महिला,
33 वर्षीय युवक,
42 वर्षीय पुरुष,
24 वर्षीय युवती,
38 वर्षीय युवक,
23 वर्षीय युवती,
28 वर्षीय युवक,
49 वर्षीय पुरुष,
22 वर्षीय युवती,
32 वर्षीय महिला,
67 वर्षीय बुजुर्ग,
65 वर्षीय बुजुर्ग,
73 वर्षीय बुजुर्ग।
जानें आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम तक उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में मिले कोरोना के कितने संक्रमित-
आगरा में सबसे ज्यादा 156,
नोएडा में 84,
लखनऊ में 75,
मेरठ में 65,
सहारनपुर में 53,
गाजियाबाद में 27,
फिरोजाबाद में 25,
शामली में 22,
मुरादाबाद में 21-
कानपुर शहर में 18,
बस्ती में 16,
हापुड़ में 15,
सीतापुर व बागपत में 14-14,
बुलंदशहर में 12,
अमरोहा में दस,
वाराणसी व बिजनौर में नौ-नौ,
संभल, बरेली, रामपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़ व महाराजगंज में छह-छह,
गाजीपुर, औरैया व मुजफ्फरनगर में पांच-पांच,
लखीमपुर खीरी, जौनपुर, हाथरस व मथुरा में चार-चार,
कासगंज व बांदा में तीन-तीन,
पीलीभीत, हरदोई, मिर्जापुर, रायबरेली, कौशांबी व बदायूं में दो-दो,
जबकि इटावा, शाहजहांपुर, बाराबंकी, प्रयागराज व भदोही में मात्र एक-एक कोरोना वायरस संक्रमितों के मामले सामने आ चुके थे।