आलमबाग से कोडीन कफ सिरप सप्लायर दीपक गिरफ्तार, घर से मिलीं 30 लाख की प्रतिबंधित दवाएं

कोडीन कफ सिरप
पुलिस ने कोडीन कफ सिरप के सप्‍लायर दीपक को किया गिरफ्तार।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोडीन कफ सिरप के इस्‍तेमाल से कई राज्‍यों में हुई बच्‍चों की मौतों के बाद अब सरकार की नींद खुली है। मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान के बाद यूपी सरकार के निर्देश पर औषधि विभाग भी सक्रिय हो गया है। शनिवार को नारकोटिक्स विभाग और एफएसडीए ने मिलकर कोडीन कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद कृष्णानगर पुलिस को सौंप दिया है।

इस संबंध में एसीपी कृष्णनगर अभय कुमार मल्ल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमबाग के वीआइपी रोड, स्नेहनगर स्थित एक मकान पर छापा मारा गया था। इस दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप बरामद किया गया। मौके से कारोबारी दीपक मलवानी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित दीपक मलवानी के घर से तीन लाख रुपये का कोडीन सिरप और अन्य प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गयी हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपित दीपक मलवानी ने बताया कि वह अपने भाई मनदीप मलवानी की अमीनाबाद स्थित दवाइयों की दुकान पर काम करता है। वहीं से प्रतिबंधित दवाइयां सप्लाई करता था। आरोपित की निशानदेही पर कोडीन कफ सिरप बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें- कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत पर WHO ने मांगा जवाब, पूछा कितने देशों को किया एक्सपोर्ट

वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जांच के दौरान जिन मेडिकल स्टोर या अस्पताल में मानक के अनुरूप सिरप नहीं मिल रहे हैं, उन पर कारवाई की जा रही है। साथ ही ये भी बताया कि प्रदेश में 37 कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों का निरीक्षण किया गया। वहां से 38 रॉ मैटेरियल और 31 फिनिश गुड्स के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गये। निरीक्षण के दौरान लखनऊ, सहारनपुर, मथुरा और अलीगढ़ की चार निर्माण इकाइयों में गंदगी पाई गई। इस दौरान औषधि प्रसाधन अधिनियम, 1940 के तहत मांगे गए अभिलेख न देने पर विभाग ने इन फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़ें- कफ सिरप से हुई मौतों की CBI जांच की मांग हुई सुप्रीम कोर्ट से खारिज