लखनऊ में एग्जाम के लिए UPSSSC पहुंचे अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को यूपीएसएसएससी अभ्यर्थियों ने पिकअप भवन का घेराव कर अभ्यर्थी आयोग के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। जब पुलिस ने अभ्यर्थियों को गेट से हटने के लिए कहा तो प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने लगे। काफी देर हंगामा के बाद पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने लगे तो प्रदर्शनकारी नाराज हो गए और पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को खींचते हुए ले गई और बसों में बैठाकर इको गार्डन भेज दिया।

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा सरकार लगातार दावा कर रही है कि छह माह में सभी वैकेंसी पूरी की जाएगी। मगर आयोग इतना सुस्त है कि भर्ती के संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। उनका दावा पूरी तरह से बेकार है। ना तो एग्जाम कैलेंडर जारी कर रहा है, ना परीक्षा तिथि जारी कर रहा है। अभ्यर्थियों ने कहा कि दो-दो बार प्रवेश परीक्षा हुई, साक्षात्कार भी हो गए लेकिन, आयोग करीब पांच साल बाद भी इस प्रक्रिया को रोके बैठा हुआ है। आलम यह है कि नौकरी की आस में सैकड़ों अभ्यर्थी आयोग के चक्कर काटने को मजबूर हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई ही नहीं हो रही है।

2016 से नहीं घोषित हुआ रिजल्ट

प्रदर्शनकारियों ने कहा आयोग हम पर अत्याचार कर रहा है। हर परीक्षा को पूरा करने में तीन से चार साल लगा रहा है। न तो परीक्षा हो रही है और ना ही रिजल्ट जारी हो रहे हैं। परीक्षाएं हो गई हैं। उसके रिजल्ट की घोषणा नहीं कर रहा है। हमारी मांग है 2020 से अब तक की परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाए। 2016 से अभी तक जो परीक्षाएं हुईं, उनके रिजल्ट घोषित करके भर्ती पूरी की जाए।

यह भी पढ़ें- लेखपाल भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर UPSSSC अभ्यर्थियों ने किया पिकअप भवन पर प्रदर्शन, लगाया अनदेखी का आरोप
विभिन्न जनपदों से आए अभ्यर्थी

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी शुभम सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश की विभिन्न जनपदों से आए अभ्यर्थी विभिन्न पदों पर परीक्षा की तिथि घोषित करने और रिजल्ट की मांग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन, कनिष्ठ सहायक, प्रवर्तन कांस्टेबल, लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखा, वनरक्षक एवं वन्य जीव रक्षक समेत विभिन्न पदों पर परीक्षा तिथि जारी करने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET 2023 का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक